हापुड़ वासियों के लिए राहत भरी खबर, बुधवार को नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद आखिर जनपद में बुधवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया जिससे विभाग ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया था जो कि कोरोना के मामलों को कंट्रोल में करने के लिए एक कारगर हथियार साबित हुआ। पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई और बुधवार को यह आंकड़ा शून्य रह गया। बुधवार को कोरोना का एक भी केस न मिलने से प्रशासन ने चैन लिया है तो वहीं लोगों को आगाह किया है कि कोरोना को हराना है तो कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा।