JOB ALERT : आजीविका केंद्र का हुआ उद्घाटन, मिलेगा रोजगार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शहरी आजीविका केंद्र का जनपद हापुड़ में बुधवार को क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की मंशा अनुसार बेरोजगार कामगारों को काम मुहैया कराने के उद्देश्य से जनपद में शहरी आजीविका केंद्र यानी सी0एल0सी0 खोला गया है। शहरी आजीविका केंद्र के अंतर्गत जनपद के समस्त कारीगरों जैसे प्लंबर, बिजली, रसोईया, आया, कंप्यूटर ऑपरेटर अन्य का पंजीकरण किया जाएगा जिससे जनपद में एक ही स्थान से सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। इस केंद्र का मकसद बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन प्रफुल्ल रारस्वत, परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम सहित केंद्र संचालक तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।