कोविड-19 गाइड लाइन उल्लंघन पर 49 हजार वसूले
हापुड़, सीमन: कोविड-19 गाइड लाइन का
उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद हापुड़ पुलिस लगातार दंडात्मक कार्रवाई कर रही
है। जनपद की पुलिस ने गाइड लाइन का पालन न
करने वालों के विरुद्ध बुधवार की रात तक 49 लोगों से 49 हजार रुपए अर्थदंड वसूला
गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि लोगों ने स्वयं को नहीं सुधारा तो कड़ी
कार्रवाई की जाएगी।