पुलिस ने वसूले 43 हजार
हापुड़, सीमन:हापुड़ जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने हेतु पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अन्तर्गत हापुड पुलिस द्वारा बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।पुलिस ने आरोपियों से मंगलवार की शाम को कोविड-19 के तहत 43 चालान कर 43,000/-रुपये जुर्माना वसूला।इससे पहले भी पुलिस लाखों रु का जुर्माना वसूल चुकी है फिर भी लोग नहीं सुधर रहे हैं।