दो लुटेरों से 5
हजार बरामद
हापुड़, सीमन : थाना सिम्भावली पुलिस ने गांव विलहारा व जमालपुर
में महिलाओं के साथ लूटपाट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी गांव जमालपुर
के निकले। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच हजार रुपए नकद व लूट में इस्तेमाल दो डंडे
बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान गांव जमालपुर के अनजार व समी है।
बता दें कि गांव विलहारा के संजीव की घर में
सोती हुई माताजी के कानों के कुंडल तथा गांव जमालपुर में रघुवीरी देवी व
पुत्रवधू के सोते समय कुंडल चोरी कर ले गए
थे।