इंद्रदेवता को प्रसन्न करने लिए हवन

 

इंद्रदेवता को प्रसन्न करने लिए हवन

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में वर्षा न होने से किसान व नागरिक आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं और इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए किसान गांव-गांव हवन व पूजा आदि कर रहे हैं तो श्रद्धालु दूध की धार लगा रहे है।

हापुड़ के पास के गांव है होशियारपुर गढ़ी। ग्रामीणों व किसानों ने सामूहिक रुप से होशियापुर गढ़ी में रविवार की सुबह हवन का आयोजन किया। ग्रामीणों ने औषधीय गुणों से भरपूर सामग्री से हवन आहुतियां डाली। सभी ग्रामीणों ने प्रभु से कामना की कि फसल आदि के लिए भरपूर बारिश हो। इस आयोजन में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों व नौजवानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। ग्रामीणों ने विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की भी कामना की।

ऐसी मान्यता है कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और इंद्रदेवता प्रसन्न होते है। घनघोर वर्षा से फसलों को लाभ पहुंचता है।