भाकियू
जनशक्ति ने तीन पदाधिकारियों को किया निष्कासित
हापुड़, सीमन : भारतीय
किसान यूनियन जनशक्ति ने जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष मुख्य शाखा जयवीर सिंह गुर्जर,
जिला मीडिया प्रभारी सचिन हुण व जिला संगठन मंत्री अरुण गुर्जर को संगठन से
निष्कासित किया है।
संगठन के
प्रदेश महासचिव यतेंद्र शर्मा द्वारा शनिवार को जारी एक पत्र में उपरोक्त पर संगठन
विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए तीनों को निष्कासित कर दिया गया है। यतेंद्र
शर्मा के मुताबिक यह तीनों संगठन के नाम कर कार्यकर्ताओं से अवैध धन की उगाही करते
थे। संगठऩ का कहना है कि अगर इन तीनों पदाधिकारियों ने संगठन का नाम इस्तेमाल किया
तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।