हापुड़: सीट बैल्ट न लगाने, ओवरस्पीड वालों के कटेंगे ई-चालान

 हापुड़: सीट बैल्ट न लगाने, ओवरस्पीड वालों के कटेंगे ई-चालान

हापुड़, सीमन बेलगाम वाहनों से हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे परियोजना के अंतर्गत एनपीआर यानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए गए हैं जो भी वाहन गति की तय सीमा से अधिक स्पीड पर वाहन चलाएगा उसके घर स्पीड पोस्ट से चालान पहुंच जाएगा। इसके लिए कंट्रोल रूम में 8-8 घंटों की कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। हापुड़ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर भी इन कैमरों को लगाया गया है। 

नियमों की अनदेखी कर हाईवे पर यात्रा करने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ नकेल कसने की तौयारी चल रही है। सीट बेल्ट ना लगाना और तय सीमा से अधिक गति रखना इन सभी के लिए हादसों का आमंत्रण कर रहा है। इस पर शिकंजा कसने के लिए हाईवे पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए गए हैं जिनकी मदद से वाहन की गति तय सीमा से अधिक होने पर और सीट बैल्ट न लगाने पर ई-चालान की जानकारी आपके फोन पर आजाएगी और चालान घर पहुंच जाएगा।