गाजीपुर बार्डर भेजा क्विंटलों दूध
हापुड़, सीमन :आंदोलन रत किसानों के लिए जनपद हापुड़ के किसानों ने शुक्रवार को क्विंटलों दूध गाजीपुर भेजा है। किसान नेता ज्ञानेश्वर त्यागी व चौधरी रामपाल सिंह के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन के लिए ग्राम कनिया कल्याणपुर से सचिन त्यागी ,चौधरी भीकम सिंह,मुनेश गिल ,मोहित त्यागी,अमित त्यागी ,विक्रम प्रधान,ताराचंद शर्मा,डॉ श्रीकांत त्यागी,सुशील त्यागी,मुकेश शर्मा,सुभाष शर्मा,तरुण गिल,दिनेश गिल,राहुल शर्मा,शिवेंद्र त्यागी,शुगगढ़ चौधरी,संदीप त्यागी,श्याम कुमार गिल,सुरेंद्र चौधरी द्वारा 3.20कुंटल दूध भेजा गया।साथ में कुलदीप राठी, कुलदीप त्यागी व सुमित शर्मा मौजूद रहे। बता दें कि हापुड़ के किसान फिलहाल रोजाना दूध भेज रहे हैं।