हापुड़: धौलाना में किराना व्यापारी का शव फंदे से लटका मिला
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा में एक व्यापारी का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें गांव का निवासी शाहनवाज किराना व्यापारी था। शुक्रवार दोपहर 12 बजे व्यापारी का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पीएम को लिए भेज जांच शुरु कर दी है।