हापुड़ में ईद को लेकर बाजारों में रौनक, धर्मगुरु ने लोगों से की अपील

हापुड़ में ईद को लेकर बाजारों में रौनक, धर्मगुरु ने लोगों से की अपील

हापुड़, सीमन  देशभर में ईद उल अजहा यानी बकरा ईद का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा। इसी को लेकर बाजारों में खरीदार पहुंच रहे हैं, शहर के मुख्य बाजारों में चहल-पहल नजर आ रही है। बच्चे, महिलाएं खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं बकरा ईद के त्यौहार पर बकरों की भी खरीदारी खूब हुई। मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही त्योहार को मनाया जाए और बकरा ईद के त्योहार पर की जाने वाली कुर्बानी पर्दे के अंदर हो।

धर्म गुरु ने अपील की कि सड़कों या गली मोहल्लों में कुर्बानी न की जाए। मुफ़्ती खालिद मोहम्मद कासमी ने शहर के लोगों से अपील की है गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा की जाए और दूरी बनाकर ही त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया जाए। स्थानीय निवासियों का भी यही कहना है।

पुलिस ने सभी से शांतिभाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।