वृद्ध दम्पति की हत्या से सनसनी
हापुड़, सीमन
: हापुड़ कोतवाली के मौहल्ला कोटला मेवातियान में एक वृद्ध दम्पति की निर्मम
हत्या की खबर पर गुरुवार की सुबह हड़कम्प मच गया और सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव
बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोटला मेवातियान के 58 वर्षीय फैजल अपनी पत्नी 80 वर्षीया फैय्याजीन के साथ बीस गज के मकान में रहते थे और मकान में ही परचून की दुकान करके पेट भर रहे थे। मकान की प्रथम मंजिल पर उनके दो पोते जुनैद और जुबैर रहते है। बुधवार की रात को बदमाश आए और वृद्ध दम्पत्ति की हत्या कर फरार हो गए। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। गुरुवार की सुबह जुनैद व जुबैर अपने दादा व दादी को जगाने पहुंचे और उनके शव देख कर दंग रह गए। मकान से चंद कदमों की दूरी पर रह रहा उनका बेटा अब्दुल सलाम व अन्य परिवारजन भी पहुंच गए। डबल मर्डर की खबर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र, सी.ओ. हापुड़ एस.एन. वैभव पांडे, कोतवाल सोमवीर सिंह पुलिस व डाग स्कावड़ के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस ने मकान के कोने-कोने की तलाशी ली।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतकों के शरीर पर चोट के
निशान हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में
रख कर जांच कर रही है। हत्यारों का जल्दी ही पता चल जाएगा।