हापुड़: सात लाख रुपए का दूध चुराने पर एफआईआर
हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली में एक डेरी के प्रशासनिक महाप्रबंधक ने डेरी के केमिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड और कैंटर चालक के खिलाफ लगभग सात लाख रुपए का दूध चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि 14 जुलाई को टैंकर चालक जोगेंद्र (निवासी गांव पेरंगमपुर थाना अमरोहा) जहानाबाद-फतेहपुर से दूध लेकर चला था और 15 जुलाई को टैंकर चालक पिलखुवा स्थित दूध की डेरी पर पहुंचा। जहां टैंकर चालक ने सिक्योरिटी गार्ड अंकित निवासी अमरोहा और डेयरी के केमिस्ट विकास कुमार निवासी बिजनौर से सांठगांठ कर टैंकर की टोल करा दी। 10 से 15 मिनट में होने वाली ये तोल कुछ देर में ही हो गई जिससे कुछ लोगों को शक हुआ और मामले की जांच की गई।
जांच रिपोर्ट में पता चला कि टैंकर में तीन से चार हजार लीटर दूध कम है जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपए है। इस संबंध में प्रशासनिक महाप्रबंधक ने तीनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।