हापुड़ के शिक्षाविद् राजकृपाल को याद किया

 

हापुड़ के शिक्षाविद् राजकृपाल को याद किया

हापुड़,सीमन/पुलकित अग्रवाल : हापुड़ के प्रमुख समाजसेवी व शिक्षाविद् स्व.श्री राजकृपाल जी के तृतीय स्मृति दिवस पर नगर के लोगों ने अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

सरस्वती बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, हापुड़ में विद्यालय के संस्थापक स्व. राजकृपाल जी की तीसरी पुण्य तिथि पर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि स्व. राजकृपाल बचपन से ही आर.एस.एस. से जुड़ गए तथा अनेक सामाजिक व शैक्षिक कार्य किए। उन्होंने अपने अथक परिश्रम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया। उन्होंने संघ के अनेक पदों पर कार्य किया। उन्होंने शिक्षा भारती हापुड़ का गठन कर बालिकाओं की शिक्षा के लिए श्रीमती ब्रह्मादेवी बालिका विद्या मंदिर की स्थापना की। उन्होंने शिशु एवं बाल कल्याण समिति के अंतर्गत अनेक विद्यालय तथा संस्कार केंद्रों की स्थापना कराई। उन्होंने समाज को शिक्षित करने में अपना अमूल्य योगदान किया।

एक अन्य कार्यक्रम में हापुड़ के वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश सीमन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षाविद् राजकृपाल हापुड़ का एक ऐसा व्यक्तित्व था, जिसने सदैव समाज के असहाय लोगों की चिंता की और उन्हें हर सम्भव मदद की। हापुड़ में शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है, जो सदैव याद रहेगा। भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रबल समर्थक थे, जिसकी छाप उन पर स्पष्ट दिखाई देती थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न पदों पर रहते हुए हिंदुत्व के लिए सदैव कार्य किया। आज उनके परिवारजन श्री राजकृपाल जी के आदर्शों व सिद्धांतों को अपनाते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद गुप्ता ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि सेवा भाव का जो मार्ग उन्होंने दिखाया, उसका अनुसरण ही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।