राशन कार्ड धारक लें
मुफ्त राशन
हापुड़, सीमन: केंद्र सरकार की योजना के तहत जुलाई माह में निशुल्क
राशन वितरण 21 जुलाई से शुरु होगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा। यह निशुल्क राशन वितरण
का दूसरा चक्र होगा।
आपूर्ति विभाग के
सूत्रों के अनुसार जनपद हापुड़ में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को
बुधवार से तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल प्रति यूनिय निशुल्क वितरित किया जाएगा।
इस दौरान राशन डिपो सुबह 6 बजे से गत 9 बजे तक खुले रहेंगे।