जवाहर गंज सहित शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले
हापुड़, सीमन :
जनपद हापुड़ में
शुक्रवार को मिले दो कोरोना संक्रमित मरीजों ने यह उपस्थिति का आभास करा दिया है
कि जनपद हापुड़ में कोरोना का संक्रमण अभी भी मंडरा रहा है। कोरोना का पहला
संक्रमित मरीज हापुड़ के मौहल्ला जवाहर गंज का एक 23 वर्षीय नौजवान है, जबकि दूसरा
मरीज सरस्वती मेडिकल स्टाफ में एक महिला। दोनों मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।