एस.पी. ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के सभी थानों पर शनिवार को थाना दिवस आयोजित किए गए।
थाना बहादुरगढ़ पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने स्वयं उपस्थित रहकर
फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन्हें निस्तारित करने के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने थाना दिवस पर उपस्थित
हुए फरियादियों से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस नागरिकों की
सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों की
गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें कुसंगत में जाने से बचाएं।