जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान सदस्यों के अलावा मतदान परिसर में अन्य के प्रवेश पर प्रतिबंध

 जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान सदस्यों के अलावा मतदान परिसर में अन्य के प्रवेश पर प्रतिबंध

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में नवनिर्वाचित समस्त 19 जिला पंचायत सदस्यों को सूचित किया जाता है कि अध्यक्ष , जिला पंचायत हापुड़ के पद हेतु सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत मतदान दिनांक 3 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक तथा मतगणना दिनांक 3 जुलाई 2021 को ही अपरान्ह 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट परिसर हापुड़ में संपन्न कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी व जिला पंचायत के सदस्यों के अलावा किसी भी व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि को प्रांगण में प्रवेश ना दिया जाए। लेकिन किसी भी अधिकारी या सुरक्षाकर्मी द्वारा किसी भी जिला पंचायत के सदस्य को प्रांगण में प्रवेश करने से किसी बहाने ना रोका जाए। इसी प्रकार जनपद में भी उनके भ्रमण पर किसी प्रकार की कोई रोक किसी अधिकारी द्वारा न लगाई जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के यह भी निर्देश है कि मतदान एवं मतगणना दिवस पर निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु निर्दिष्ट भवन के प्रांगण में जुलूस के रूप में कोई प्रवेश नहीं करेगा और ना कोई व्यक्ति शस्त्र लेकर किसी भी दशा में प्रांगण में प्रवेश करेगा। उक्त के साथ यह भी निर्देश है कि सुरक्षा प्राप्त प्रत्याशियों/ सदस्यों के सुरक्षा कर्मियों को मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः जनपद के समस्त सम्मानित जन प्रतिनिधियों एवं जिला पंचायत सदस्यों से अनुरोध किया जाता है कि कृपया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।