कापर वायर उद्यमी के निधन से व्यापारियों में
शोक
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : उत्तर भारत की मंडियों में कापर वायर सप्लाई करने वाले हापुड़ की प्रमुख
उद्यमी व व्यवसायी पुरुषोत्तम कंसल जिन्हें लोग प्यार से मामा कहकर पुकारते थे, का
शनिवार की सुबह निधन हो गया। वह लम्बे अर्से से बीमार चल रहे थे। व्यवसायी के निधन
की खबर से व्यापारियों में शोक का लहर दौड़ गई और व्यापारियों ने उनके त्रिवेणी
गंज आवास पर पहुंच कर अपनी संवेदना व्यक्त की। उद्यमी पुरुषोत्तम कंसल हापुड़ के
व्यापारिक व शैक्षिक तथा धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। व्यवसायी का
अंतिम संस्कार बृजघाट गंगा तट पर पूर्ण वेदिक रीति के साथ किया गया। मुखाग्नि उनके
बेटे आशीष कंसल व नलीन कंसल ने दी।