पुष्पावती पूठ घाट के विकास कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
हापुड़, सीमन:पौराणिक तीर्बथस्थल गढ़मुक्तेश्वर के पुष्पावती पूठ पर स्थित घाट का निर्माण संबंधी प्रक्रियाओं का अवलोकन बुधवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार व जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ किया।
इस अवसर पर पर्यावरणविद व गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित भारत भूषण गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को इस घाट की महत्ता के संबंध में अवगत कराया कि कौरव पांडव की शिक्षा स्थली रहा। यह घाट हस्तिनापुर साम्राज्य का एक अंग था ।इस घाट पर ही भगवान श्री कृष्ण ने सबसे पहले गंगा स्नान किया था। उपाध्यक्ष नीति आयोग ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस घाट का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा किया जाना अत्यंत ही आवश्यक है।उन्होंने कहा की इस घाट के उद्घाटन के अवसर पर मैं प्रयास करूंगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहें, इसलिए इस घाट के निर्माण में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि अति शीघ्र सड़क का काम पूरा किया जाए तथा इसके दोनों साइड भी सड़क की सुरक्षा के लिए इंटरलॉकिंग लगाई जाए जिससे सड़क लंबे समय तक चल सके मार्गदर्शक चिन्हों पर पुष्पावती पुठ स्वर्गद्वारी घाट अवश्य अंकित किया जाए तथा जो विशेष महत्व की चीजें यहां रास्ते में हैं उनका भी अंकन अवश्य किया जाए। पर्यटन विभाग की क्षेत्रीय अधिकारी अंजू चौधरी जी को उन्होंने शीघ्र ही कार्य को शुरू करने का दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह अपर जिलाधिकारी जय नाथ यादव मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह डीएफओ हापुड़ राजेश निगम उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद त्रिवेदी विशाल यादव वीडियो मयंक गोस्वामी रेंजर गढ़मुक्तेश्वर मोहन सिंह बिष्ट जेई पीडब्लूडी तारा सिंह सूबेदार जगदीश सिंह चौहान गंगा सेवक मूलचंद आर्य सहित अनेकों अधिकारी उपस्थित रहे।