उत्तराखंड के नये सीएम को हापुड़ के नौजवानों ने दी बधाई
हापुड़, सीमन:हापुड़ से भाजपा (विदेश संपर्क विभाग) के जिला संयोजक एवं प०उ०प्र० संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री मनीष गर्ग (नीटू), भाजपा (व्यापार प्रकोष्ठ) के जिला सह-संयोजक मनीष कंसल (मक्खन) व आशुतोष सिंघल, राजेश गर्ग ने देहरादून जाकर उत्तराखंड के खटीमा विधानसभा से युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर हापुड़ के सिद्धपीठ माँ चंडी की तस्वीर भेंट की और माला पहना कर बधाई दी।युवा नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया है नये सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखंड तेजी से विकास करेगा और भाजपा संगठन मजबूत होगा।