भदस्याना के युवक की हत्या से पर्दा उठाने पर पुलिस टीम को इनाम
हापुड़, सीमन : थाना बहादुरगढ़ के गांव
भदस्याना में 30 जून को हुई अनिल कुमार की हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के ही
महेंद्र उर्फ पुष्पाल तथा उसके भांजे सुमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने
आरोपियों के कब्जे से दराती तथा हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पिलखुवा के गांव गालंद का
सुमित दो साल पहले अपने मामा महेंद्र उर्फ पुष्पाल के घर भदस्याना आकर रहने लगा और
गढ़मुक्तेश्वर की एक फाईनैंस कम्पनी में नौकरी करने लगा। सुमित गांव भदस्याना की एक
युवती से शादी करना चाहता था, परंतु युवती की शादी अन्यत्र हो जाने से सुमित
क्षुब्ध था। सुमित ने युवती के मां-बाप को फंसाने के उद्देश्य से अनिल की गर्दन
काटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने
की घोषणा की है।
बता दें कि 30 जून की रात को अनिल कुमार की किंही लोगों ने गला काट कर
हत्या कर दी और शव को भदस्याना के जंगल में फैंक दिया।