आई.आई.ए.हापुड़ चैप्टर के राजेंद्र गुप्ता अध्यक्ष व शांतनु सिंघल सचिव चुने गये
हापुड़, सीमन : आई॰आई॰ए० हापुड़ कार्यकारिणी कीं एक मीटिंग बुधवार को सम्पन्न हुई जिसमें राजेंद्र गुप्ता को सर्वसमत्ति से आई॰आई॰ए० हापुड़ चेप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया गया। शान्तनु सिंघल को सचिव व पवन शर्मा को कोषाध्यक्ष सर्वसमत्ति से पुनः चुना गया। राजेंद्र गुप्ता ने कि वह आई॰आई॰ए० मिशन के अनुसार चैप्टर का विस्तार करेंगे तथा उद्योग में आ रही समस्याओं के निवारण का हर सम्भव प्रयास कराएँगे।
मीटिंग में प्रमोद गोयल( पूर्व चेयरमैन) के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गयी।
अशोक छारिया ने बिजली की समस्या से अवगत कराया जिसके लिए आई॰ ए० का प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही मुख्य अभियंता मेरठ से जाकर मिलेगा।
विजय शर्मा ने जयपुर में होने वाली वार्षिक जनरल मीटिंग के बारे में बताया तथा मीटिंग में अधिक से अधिक उद्यमियों के जाने पर ज़ोर दिया।
मीटिंग में सोनू चुग , संजीव जुनेजा , प्रशांत मित्तल , अतुल गोयल , संजीव अग्रवाल , कपिल अरोड़ा , हरीश ग्रोवर , गौरव , कमल कंसल , सौरभ आदि उपस्थित रहे।