अवैध रुप से लकड़ी सप्लाई करने वाले ट्रकों पर छह लाख का जुर्माना

 अवैध रुप से लकड़ी सप्लाई करने वाले ट्रकों पर छह लाख का जुर्माना

हापुड़, सीमन :  जनपद हापुड़ में लकड़ियों का अवैध रुप से कटान जोरों पर है और इस लकड़ी की लगातार अवैध रुप से सप्लाई की जा रही है। इस संबंध में वन विभाग ने तीन ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 लाख का जुर्माना वसूला है। ये ट्रक कंसल टिम्बर, माहेश्वरी टिम्बर तथा जगदम्बा टिम्बर के थे।

वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह बिस्ट के अनुसार बुधवार रात प्रभागीय वनाधिकारी राजेश निगम को सूचना मिली की पांच ट्रक आम की लकड़ियां लेकर हापुड़ से राजस्थान जा रहे है। टीम ने हापुड़-पिलखुवा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने तीन ट्रकों को पकड़ लिया। ट्रक चालकों के पास कोई दस्तावेज नहीं था, जिसके खिलाफ विभाग ने जुर्माना लगा दिया। विभाग ने तीनों ट्रकों को पकड़ने ने बाद दो-दो लाख रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की और 6 लाख रुपए का जुर्माना वसूला, ये ट्रक कंसल टिम्बर, जगदम्बा टिम्बर और माहेश्वरी टिम्बर के बताए जा रहे है।