एक जुटता के लिए बहुजन साइकिल यात्रा

 

एक जुटता के लिए बहुजन साइकिल यात्रा

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : बहुजन समाज के साथ-साथ, पिछड़ों, अति पिछड़ों एवं मुस्लिमों को एकजुट करने एवं उनके हक व अधिकारों के प्रति जागरुक एवं अधिकार प्राप्ति हेतु बहुजन साइकिल यात्रा का आयोजन गुरुवार को हापुड़ में किया गया। इसी कड़ी में पार्टी के जिला कार्यालय से बहुजन साइकिल यात्रा को पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी हाजी सबील साहब एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य। जनपद हापुड़ जिलाध्यक्ष व सुनील आजाद ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। बहुजन साइकिल यात्रा का आह्वान  आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एडवोकेट ने किया था। बहुजन साइकिल यात्रा मोदीनगर रोड कर ग्राम जसरुपनगर गोयना, बदनौली, अमीपुर, सरावा एवं दस्तोई होते हुए जिला कार्यालय पर किया गया। बहुजन साइकिल यात्रा 20 जुलाई तक विधान सभा क्षेत्र के ग्रामों में निकाली जाएगी यात्रा में जिला प्रभारी वसीम चौधरी, राजा कुरैशी, राकेश सैनी, सलमान त्यागी, संदीप कुमार, पंकज कुमार, डा.योगेंद्र गौतम, नवीन कुमार, पिंटू जाटव, उर्मिला सिंह, रवि कुमार, विशाल गौतम, विकास गौतम, मंगत सिंह, हाजी खलिल, नसीम खान, बोनी कुमार, निखिल, प्रिंस, ललित, रजत, हर्ष, ईशु आदि शामिल रहे।