वाहनों से डीजल चोरी
करने वाला गैंग पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन : जनपद
हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो
वाहनों से डीजल चोरी कर ले उड़ता था। इस सिलसिलें में पुलिस ने तीन आरोपियों को
गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 28 लीटर डीजल, एक प्लास्टिक का पाइप तथा
चोरी में इस्तेमाल छोटा हाथी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक छोटे हाथी में सवार
लोगों को पूछताछ के लिए रोक लिया। पकड़े गए आरोपी वाहनों से डीजल उड़ाने वाला
गिरोह निकला। आरोपी थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौतई के नदीम, विक्रम व सतीश है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मौका मिलने पर वाहनों से डीजल चोरी
कर ले उड़ते है और चोरी किए गए डीजल को बेचकर वे पारिवारिक घर चलाते है।