भोला की मौत के
जिम्मेदार दोस्तों को जेल भेजा
हापुड़, सीमन : थाना धौलाना के गांव सिखैड़ा के रजवाहे से मिले
पिलखुवा के धीरज उर्फ भोला के शव के रहस्य के पर्दा उठाते हुए उसके चार दोस्तों को
पिलखुवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, घटनास्थल से
शराब व बीयर की खाली बोतल, मृतक की टी शर्ट व पैंट बरामद की है। धीरज की मौत से
पहले सभी ने जमकर शराब का सेवन किया था।
पुलिस ने बताया कि
पिलखुवा के रमपुरा के धीरज उर्फ भोला का उसका दीपक माहिया घर से शराब पीने के लिए
बुलाकर ले गया। दोनों मित्रों ने तीन अन्य मित्रों छिपीवाड़ा के सौरभ सैनी, खेड़ा
के अरुण गिरी व सुंदर गिरी के साथ ठेके से शराब व बीयर लेकर पी। सभी ने गांव
कंदौला के महेंद्र गिरी की ट्यूबवैल पर स्नान किया। नहाते वक्त सभी में विवाद हो
गया और इस दौरान ट्यूबवैल की हौदी में नहाते वक्त धीरज उर्फ भोला की डूबने से मौत
हो गई। आरोपियों ने एक कार में धीरज के शव को रखकर सिखैड़ा के रजवाहे में फैंक
दिया। यह हादसा 25 जुलाई का है।
थाना धौलाना पुलिस
ने 27 जुलाई को सिखैड़ा के रजवाहे से धीरज का शव बरामद किया। पिलखुवा पुलिस ने
आरोपी दीपक माहिया, सौरभ सैनी, अरुण गिरी व सुंदर गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज
दिया।