हापुड़: गांव सबली में चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान

 हापुड़: गांव सबली में चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान

हापुड़, सीमन श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है और 26 जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार है। सावन महीने के चारों सोमवार को भक्त बड़ी संख्या में भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुंचते हैं जिसके चलते शासन प्रशासन ने कमर कस ली है। हापुड़ गांव सबली में स्थित सिद्ध पीठ सबली महादेव की काफी मान्यता है जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। शनिवार को जिलाधिकारी हापुड़ ने यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं पिछले एक हफ्ते से नगर पालिका की टीम यहां सफाई अभियान चला रही है जिससे आने-जाने वाले भक्तों को गंदगी का सामना न करना पड़े।

सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तेवतिया ने बताया की मंदिर तक जाने वाले रास्तों पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। भक्तों की सुविधा के लिए गांव की सफाई की जा रही इसके लिए जेसीबी मशीन को भी लगाया गया है। बता दें कि 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है जिसके लिए यह इंतजाम किए जा रहे हैं।