हंड्रेड इंस्पायरिंग इंडियन में छपी हापुड़ की सुमन के संघर्ष की कहानी

 हंड्रेड इंस्पायरिंग इंडियन में छपी हापुड़ की सुमन के संघर्ष की कहानी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की सुमन द ऑस्कर विनर (पैड वूमेन) को हंड्रेड इंस्पायरिंग इंडियन नाम की पुस्तक में जगह मिली है जिसमें उनके संघर्ष के बारे में लेखक डॉक्टर तिलक तंवर ने सुमन समेत देश के 100 प्रभावशाली लोगों के संघर्ष और प्रेरणा की कहानी को एक किताब में संजोया है।

इस पुस्तक का प्रकाशन हाल ही में किया गया है जिसमें हापुड़ की निवासी और ऑस्कर विजेता सुमन के संघर्षों के बारे में भी बताया गया है। बुक के लेखक डॉक्टर तिलक तंवर और डॉक्टर ब्रेन दवे ने बताया कि सुमन ने घर-घर जाकर महिलाओं को पीरियड्स में किन बातों का ध्यान रखें जागरुक किया। उनके सामाजिक कार्य को लेकर एक फिल्म भी बन चुकी है जिसके लिए उन्हें ऑस्कर मिल चुका है। बुक में उनके संघर्ष के बारे में लिखा गया है। बुक में कहानी प्रकाशित होने के बाद सुमन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।