किसानों ने दी आमरण अनशन की धमकी

 

किसानों ने दी आमरण अनशन की धमकी

हापुड़, सीमन : हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उत्पीड़न व शोषण से तंग किसानों ने 7 जुलाई से प्राधिकरण के दफ्तर पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का ऐलान किया है।

 भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी, राजेंद्र गुर्जर, सियानंद त्यागी, पवन त्यागी, ऋषि पाल आदि किसान गुरुवार को प्राधिकरण के दफ्तर पर पहुंचे और एक ज्ञापन देकर 7 जुलाई से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की चेतावनी दी।

किसानों ने बताया कि प्राधिकरण की कॉलोनी आनंद विहार के लिए किसानों की अधिग्रहित भूमि के बदले किसानों को दिए जाने वाले भूखंडों का बैनामा प्राधिकरण नहीं कर रहा है जबकि किसानों से विकास शुल्क जमा करा लिया गया है। प्रीत विहार श्याम नगर मार्ग का निर्माण कराया जाए। आरोप है कि प्राधिकरण लम्बे अर्सें से किसानों को बहका रहा है। यदि प्राधिकरण ने मांगों को पूरा नहीं किया तो किसान 7 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।