रेस्कयू कर जानवर को
बचाया
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के गांव फगौता के जंगल में स्थित एक
नलकूप के कुएं में नीलगाय का घोड़ा रात में किसी वक्त गिर गया।
शनिवार की सुबह जब
ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तो ग्रामीणों ने नलकूप से आ रही जानवर की अजीब
आवाज को सुना। नीलगाय घोड़ा के नलकूप में गिरने की खबर पर ग्रामीण मौके पर एकत्र
हो गए और नलकूप में गिरे जानवर को निकालने का प्रयास किया। अथक प्रयासों के बाद ही
जानवर को नलकूप से बाहर निकाला गया।