शराब
कारोबार को लेकर हुई थी संजय की हत्या
हापुड़,
सीमन : थाना धौलाना के अंतर्गत सोलाना मोड़ पर हुई गांव विलायत नगर गुलावठी
के संजय की 29 जून को हुई हत्या के कारणों से पर्दा
उठा दिया है। मृतक संजय शराब का कारोबारी था और शराब के व्यापार के लाखों रुपए के
लेन-देन का हिसाब नहीं दिया था।
संजय
की हत्या के एक आरोपी विलायत नगर के आशीष उर्फ नीलू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की
तो उसने संजय की हत्या का भेद खोल दिया।
पुलिस
के अनुसार आरोपी आशीष ने पुलिस को बताया कि मैं व मेरे गांव का संजय पहले साझें
में शराब का काम करते थे, मेरी शराब से भरी गाड़ी थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर में
पकड़ी गई थी, जिसमें मैं जेल चला गया था तो जेल में संजय न तो मुझसे मिलने आया और
ना ही मेरी पैरवी की बल्कि मेरे नाम पर 12 लाख रुपए की उधार शराब ले आया तथा पहले से भी संजय पर मेरे 5-6 लाख रुपए थे। जब मैं जेल से छूट कर आया तो संजय से हिसाब मांगा तो उसने हिसाब
देने से मना कर दिया। संजय मुझे रास्ते से हटाने के लिए मेरी मुखबिरी करने लगा इन
सब बातों से आहत होकर मैंने अपने साथियों मुल्लाह यामीन पुत्र रियासत निवासी बझैड़ा
कला थाना धौलाना जनपद हापुड़, असलम पुत्र मंगल निवासी जाकिर कॉलोनी, थाना लिसाड़ी
गेट जनपद मेरठ कमर अब्बास पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अंती, जनपद मुजफ्फरनगर से
मिलकर योजनाबद्ध तरीके से सौलाना मोड़ कस्बा धौलाना में संजय की हत्या कर दी।