पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने किया वृक्षारोपण
हापुड़, सीमन : जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित वन महोत्सव में रविवार को जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस कार्यालय पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर एस.एन. वैभव पांडे आदि द्वारा पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने संकल्प लिया कि वह सभी वृक्षारोपण करेंगे और प्रकृति को बचाएंगे। बता दें कि वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव आयोजित किया जाता है जो कि एक जुलाई से सात जुलाई तक चलता है।