गंगा एक्सप्रेसवे के लिए किस गांव में कितनी भूमि का होगा अधिगृहण

 

गंगा एक्सप्रेसवे के लिए किस गांव में कितनी भूमि का होगा अधिगृहण

हापुड़, सीमन : सरकार की महत्वकाक्षी योजना गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जमीन खरीदने के लिए जनपद हापुड़ को 440 करोड़ के बाद 55 करोड़ की धनराशि शासन द्वारा जारी की गई है। हापुड़ जनपद में यह एक्सप्रेसवे 29 गांव से होकर गुजरेगा। जानिए किस गांव में कितनी भूमि का होगा अधिगृहण गांव माधापुर मौजमपुर 37.939, गांव आगापुर सराय 10.078, गांव दोहरा आलमगीर पुर 10.036, गांव मुरादपुर अलीपुर 2.854, गांव औरंगाबाद 17.136, गांव हाजीपुर 15.508,गांव उदयपुर  2.867, गांव दतियाना 14.992, गांव पीरनगर 13.847, गांव हिम्मतपुर  7.52,गांव राजपुर 16.258, गांव फरीदपुर 21.105, गांव सिखैड़ मुरादाबाद 22.786, गांव मुरादपुर 22.354, गांव बंगौली 0.709, गांव आलापुर 6.592, गांव किरावली बांगर 4.123, गांव शंकरटीला 15.144, गांव सिगनपुर 10.524, गांव बहादुरगढ़ 35.108, गांव आलमनगर बांगर 22.937, गांव बरारी 19.72, गांव भहना सदरपुर 13.011, गांव चचावली 9.333, गांव जखैड़ा रहमतपुर 22.101, गांव चादनैर 23.063, गांव बहापुर ठेरा 19.27, गांव भदस्याना 0.027, गांव रजापुर 1.521 कुल मिलाकर जनपद हापुड़ में 418 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी है। जिसमें से 12 हेक्टेयर भूमि सरकार की है। अब तक 265 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चुकी है।