हापुड़: बारिश में मिट्टी बहने के कारण सड़क धंसी
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित अल्लाबख्शपुर गांव के पास बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया। बारिश की वजह से सड़क के नीचे से मिटी बह गई और सड़क धंस गई। बता दें कि मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर सड़क धंसी है। दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले इस मार्ग पर काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं। इसे जल्द से जल्द ठीक करने की आवश्यकता है जिससे कोई हादसा न हो।