मोटर चोरी कर भागा,
पकड़ा गया
हापुड़, सीमन : थाना
धौलाना के गांव निधावली में एक मिक्चर प्लांट से बिजली मोटर चोरी कर भागते हुए
आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार
गांव निधावली में सुभाष यादव के खेत में मिक्चर प्लांट लगा है। सोमवार की रात को
एक बदमाश प्लांट से मोटर चोरी कर भाग खड़ा हुआ, जिसे लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया
और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी थाना गौतमबुद्ध नगर के गांव विसाड़ा का सोनू है।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।