तीज उपलक्ष्य में मेहंदी मेले का आयोजन

 तीज उपलक्ष्य में मेहंदी मेले का आयोजन

हापड़, सीमन : प्रयास जन जागरुकता केन्द्र दोयमी में एसोसिएशन ऑफ एलाइंस क्लब 142 हापुड़ "प्रयास" की संस्थापिका प्रीति त्यागी के नेतृत्व में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में  बालिकाओं के लिए छह दिवसीय निःशुल्क मेहंदी आर्ट मेले का शुभारम्भ किया गया।जोकि 01 अगस्त से 06 अगस्त तक प्रतिदिन 2 घण्टे चलेगा जिसमें बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की मेहंदी लगाना सिखाया जायेगा।कार्यक्रम समाप्ति पर एक प्रतियोगिता  भी आयोजित की जायेगी।सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देने की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है।डि०डायरेक्टर अलका चन्द,रीजन चेयरपर्सन ऋतु वर्मा,सचिव मिनाक्षी अग्रवाल द्वारा बालिकाओं को शिविर में प्रयोग की जाने वाली सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को आत्ममिर्भर बनाना है। कार्यक्रम समाप्ति पर एक प्रतियोगिता  भी आयोजित की जायेगी।सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देने की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है।मौके पर मेंहदी एक्सपर्ट रीता सिंह द्वारा मेंहदी लगाने के टिप्स दिये गये ।डायरेक्टर साक्षी त्यागी द्वारा प्रतिदिन शिविर में बालिकाओं को मेंहदी लगाना सिखाया जायेगा। मौके पर बीना त्यागी व जाहन्वी त्यागी सहित गांव की कुछ महिलाएं भी उपस्थित रहीं।