हापुड़ में माफियों की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गति धीमी

 

हापुड़ में माफियों की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गति धीमी

हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे माफियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा माफियों का सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश दिए है जिन्होंने अवैध तरीके से धन अर्जित कर आर्थिक साम्राज्य स्थापित किया है और इस आदेश पर पुलिस, प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है, परंतु हापुड़ जनपद में यह रफ्तार अत्यंत धीमी है।

गत चार वर्ष में जनपद हापुड़ में सैकड़ों माफियों व गुंडों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है और उन्हें जेल भेजा गया है। एक लाटरी माफिया व तीन अन्य गुंडों के विरुद्ध ही सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई हुई है, जबकि अन्य की नहीं।

हापुड़ में भूमाफियों, क्रिकट सटोरियों, नकली जेवर व्यवसायियों, लाटरी बाजों, राशन का गेहूं व चावल के धंधेबाजों, अपराधियों तथा नकली दवाओं के धंधेबाजों ने अरबों रुपए की सम्पत्ति अर्जित कर आर्थिक साम्राज्य स्थापित किया है, परंतु सम्पत्ति कुर्क कार्रवाई से बचे है।