दिल्ली से शराब लेकर
आया तस्कर को पिलखुवा पुलिस ने पकड़ा
हापुड़, सीमन : पिलखुवा पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6
पेटी अंग्रेजी शराब, एक कार तथा चाकू बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस
वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक कार को पुलिस ने रुकने के इशारा किया तो उसके
ड्राईवर ने कार को दौड़ा लिया। पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया।
कार की तालाशी लेने
पर गाड़ी से 6 पेटी यानी की 284 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की है, जो केवल अरुणाचल
प्रदेश में बिक्री के लिए है। पुलिस ने शराब की तस्कारी में प्रयुक्त गाड़ी को
कब्जे में ले लिया। पुलिस ने एक चाकु भी बरामद किया है। आरोपी दिल्ली की
जहांगीरपुरी के भूरे लाल का बेटा विक्रम है।