मेडिकल कॉलेज ने 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

 मेडिकल कॉलेज ने 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

हापुड, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज में दो अक्टूबर को एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल का आरोप है कि इस दौरान चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। मामले में मेडिकल कॉलेज ने 10 नामजद समेत कुल 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें कि गांव डूहरी निवासी मृत नवजात के पिता दिनेश ने अस्पताल पर नवजात के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल का आरोप है कि इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों के साथ-साथ गाली-गलौज तथा मारपीटाई की गई और झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी के साथ-साथ अस्पताल में तोड़फोड़ कर सम्पत्ति को नुकसान पंहुचाया गया। मामले पुलिस ने गांव डूहरी व गांव अचपल गढ़ी निवासी दस लोगों समेत 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 120बी, 34 व 3ए उ0प्र0 चिकित्सा परिचार्य सेवा कर्मी और चि0 परिचर्या सेवा संस्था (हिंसा और सम्पत्ति क्षति निवारण) अधि0 2013 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।