वाल्मीकि मंदिर में कांग्रेसियों ने झाड़ू लगाकर सीएम योगी के बयान की निंदा की
हापुड, सीमन : हापुड़ में कांग्रेसजनों ने शनिवार को वाल्मीकि मंदिर में झाड़ू लगाकर प्रियंका गांधी पर सीएम योगी द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की। कांग्रेस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजन सिकंदर गेट स्थित वाल्मिकी मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्रमदान किया और झाड़ू लगाई। नरेश कुमार भाटी ने कहा कि चुनाव में योगी सरकार का सफाया हो जाएगा।
वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि सीएम के बयान से साफ हो जाता है कि उनकी महिलाओं और समाज के प्रति क्या सोच है? एससी विभाग के शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने कहा कि आज हर वर्ग इस सरकार से परेशान है और इन लोगों की सोच और सत्ता से मुक्ति चाहता है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अशोक कुमार, प्रदेश महासचिव एससी विभाग सविता गौतम, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, महिला शहर अध्यक्ष मोनिका शर्मा, शहर सचिव कुसुमलता, अंकित शर्मा, विक्की शर्मा, सुखपाल गौतम, जस्सा सिंह, राजेश पार्चा, रत्न लाल पार्चा, धर्मेंद्र कश्यप, यशपाल ढिल्लोर, मनोज कुमार वैद्य, अमरदीप, आकाश, हरी पंडित आदि लोग मौजूद रहे।