हापुड़, सीमन : हापुड़ के खुर्जा पेच के निकट कोई बदमाश शुक्रवार की सुबह एक ग्रामीण का हार्डवेअर सामान का थैला चोरी कर ले गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर के गांव हरसिंगपुर का किसान भगत सिंह शुक्रवार की सुबह हापुड़ आया और उसने हार्डवेअर का सामान खुर्जा पेच के निकट एक दुकानदार के खरीद कर साइकिल पर रख दिया और फिर दूसरी दुकान से सामान लेने लगा। इसी बीच कोई बदमाश हार्डवेअर के सामान का थैला उठा कर ले गया। ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी है।