सड़क
किनारे झुके पेड़ में फंसी भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली
हापुड़, सीमन : हापुड़ की मेरठ रोड पर असोड़ा कट के पास
भूसे से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे झुके हुए सूखे पेड़ के नीचे फंस गई।
ट्रैक्टर चालक ने काफी मशक्कत की लेकिन ट्रॉली वहां से नहीं निकल पाई। मौके पर
मौजूद लोगों ने मामले का वीडियो बना लिया।
बता
दें कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली मेरठ रोड पर स्थित असौड़ा कट के पास जैसे ही पहुंची तो
सड़क किनारे झुके हुए एक पेड़ में और ट्रॉली में लदा भूसा अटक गया जिससे ट्रैक्टर
ट्रॉली वहीं फंस गई। चालक ने लाख कोशिशें की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ट्रैक्टर
ड्राइवर के अथक प्रयासों के बाद और लोगों की सहायता से किसी तरह उसने ट्रॉली को
वहां से निकाला अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान
विद्युत लाइन ऊपर थी वरना भूसे से लदी यह ट्रॉली हादसे की ट्रॉली बन सकती थी।