डीएफओ के खिलाफ भाकियू का धरना स्थगित

 

डीएफओ के खिलाफ भाकियू का धरना स्थगित

हापुड़, सीमन : हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में वन विभाग के कार्यालय पर पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठी भारतीय किसान यूनियन का धरना शुक्रवार को स्थगित हो गया। प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद किसान नेताओं ने धरना स्थगित कर दिया।

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को डीएफओ कार्यालय पर पहुंचकर वन अधिकारी राजेश निगम के खिलाफ मोर्चा खोला था। दिनेश खेड़ा के अनुसार बृजघाट क्षेत्र के गंगानगर में सरकार ने बंगाली बसाए जिन्हें पटटे दिये गए थे। विभाग वहां से इन बंगालियों को हटाने की तैयारी में है जिसके चलते उन्होंने धरना प्रदर्शन दिया। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी ने धरनारत किसानों से बात की और मामले में जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने अपना धरना स्थगित कर दिया।