21 फरवरी तक छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के आवेदनों में सुधार सकते हैं खामियां

 21 फरवरी तक छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के आवेदनों में सुधार सकते हैं खामियां

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के ऑनलाइन आवेदनों में खामियां सुधारने के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया है. जहां छात्र पोर्टल पर लॉग इन कर इन खामियों को देख सकते हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में एससी एसटी छात्रों की ढाई लाख रुपए और बाकी वर्गों के दो लाख रुपए तक सालाना आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत यह सुविधा दी जाती है जो कि इस बार तीन चरणों में करने की योजना बनाई गई है.

तीसरे और अंतिम चरण में करीब 26 लाख छात्रों को भुगतान होना है जो कि 25 मार्च तक किया जाएगा. इसके लिए छात्रों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया जिसमें काफी खामियां मिली है जिसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने सुधारने का मौका दिया है जिसकी आखिरी तारीख 21 फरवरी है.