खाते से उड़ाए 68
हजार
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में आनलाइन धोखाधड़ी की वारदातें
बढ़ती ही जा रही है। जागरुक अभियान के वाबजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे है।
थाना हापुड़ देहात
के गांव पीरनगर सूदना के विशाल का बैंक आफ बड़ौदा में खाता है। विशाल के खाते से
किसी ने आनलाइन धोखाधड़ी करके 68 हजार 98 रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने इस मामले में
रिपोर्ट दर्ज की है।