लड्डू बांटने पर 7
जनों पर मुकद्दमा
हापुड़, सीमन : हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के बसपा अध्यक्ष व अन्य
कार्यकर्ताओं को मतदाताओं को लुभाने के लिए लड्डू बांटना महंगा पड़ा। पुलिस ने
मौके से दस किलों लड्डू बरामद किया है और सात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में
रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि
सब्जी मंडी में शिवमंदिर के पास कुछ लोग राजनीतिक पार्टी का झंडा लेकर मतदाताओं को
लुभाने के लिए सोमवार की शाम को लड्डू बांट रहे थे और कोविड-19 प्रोटोकोल का खुला
उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने धारा 188, 269,270 तथा 171ई के तहत हापुड़ विधानसभा बसपा
अध्यक्ष मुकेश आजाद, राजा, जय, अंकित, सुनील कुमार, मोनू, मनोज आढ़ती के विरुद्ध
मुकद्दमा दर्ज किया है।