स्कूलों में दूसरे दिन 75 फ़ीसदी रही छात्रों की उपस्थिति
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में दूसरे दिन कक्षा नवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति लगभग 75% दर्ज की गई जबकि पहले दिन यानी सोमवार को यह आंकड़ा 70 फ़ीसदी था. शासन ने प्रदेश में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों और कॉलेजों को खोलने के निर्देश दिए हैं. कोरोना नियमों का पालन करते हुए छात्र क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को छात्रों की उपस्थिति 75% दर्ज की गई जो पहले दिन के मुकाबले 5 फ़ीसदी ज्यादा है.