सटोरिया पकड़ा गया
हापुड़, सीमन : गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार
कर उसके कब्जे से 520 रुपए नकद, सट्टा पर्ची व पैंसिल बरामद की है। पुलिस ने मीरा
की रेती में एक ठिकाने पर छापा मार कर आरोपी गढ़ के बस्तीराम निवासी संजय को धर
दबोचा। संजय सट्टा लिखता है। पुलिस ने सटोरिए से पर्ची व नकदी बरामद की है।