बदमाशों की धरपकड़ के लिए गठित गरुण वाहिनी दस्ता
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में बदमाशों पर नकेल कसने और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने गरुण वाहिनी दस्ते का गठन करने का फैसला लिया है. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए गरुण वाहिनी टीम का गठन किया गया है. जनपद हापुड़ के नौ थानों के लिए गरुण वाहिनी की एक एक टीम का गठन किया गया है. हर एक टीम में दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी शामिल होंगे. गरुण वाहिनी में तैनात पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे.
टीम के सभी पुलिसकर्मी हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, आधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे. साथ ही वरुण वाहिनी दस्ते के सिपाहियों को वायरलेस ब्लूटूथ दिया जाएगा जिससे वह आसानी से कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकें. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टीम लूटपाट वाले स्थानों पर बाइक पर मुस्तैद रहेगी और साथ ही टीम के सदस्य तेज बाइक चलाने में माहिर हैं जो कि बदमाशों का पीछा कर उन्हें धर दबोचेंगे. गरुण वाहिनी दस्ते की निगरानी क्षेत्राधिकारी करेंगे जिसका नोडल अधिकारी एएसपी को नियुक्त किया गया है.